Saturday, 16 September 2017

परमवीर चक्र [4] कम्पनी हवलदार - मेजर पीरु सिंह

कश्मीर में  टीथवाल एक गहरी घाटी में बसा हुआ है l  इसके पश्चिम और दक्षिण -पश्चिम में उंची पर्वत श्रिंखलाए है l इस पर्वत श्रेणी पर, पाकिस्तानी सैनिकों ने कई चौकिया बनाए बैठे थे l

छठी बतालीयन राजपूताना राईफ्लस के कम्पनी हवलदार -मेजर पीरु सिंह और उनके साथियोँ को आदेश मिला कि, वे  टीथवाल के दक्षिण में उस उंची पर्वत श्रेणी पर स्तिथ चौकीयों पर हमला करे l और उन  चौकीयों पर अपना l करें l इन चौकीयों तक जाने के लिए एक और  संकीर्ण मार्ग से गुज़रना था l इस मार्ग पर पाकिस्तानी सैनिक तैनात थेl
इस पर्वत पर स्तिथ चौकीयों की प्रकृतिक सुरक्षा चट्टानो और पर्वतो से हो रही थी l
उन्होने ' राजा रामचंद्र की जय ' का नारा बुलंद करके युद्ध का आह्वान किया और दुश्मनों पर आक्रमण करने चले l जैसे ही पीरु सिंह और उनके साथी सैनिक आगे बढे, त्यो ही पाकिस्तानी सैनिकों ने उन पर गोलियों की बौछार शुरू कर दी l


भारतीय सैनिकों का इस तरह के अचानक आक्रमण से  पाकिस्तानी सैनिको को भय ग्रस्त कर गया l  वे भागने लगे , वे इतनी बुरी तरह डर गए थे कि, उन्होने किशन गंगा नदी में अपने हथियार और गोला-बारुद फेंक दिए l पीरु सिंह के साथ चल रहे अगली पंकती के आधे से अधिक सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए और कुछ साथी घायल हो गए l परंतु   पीरु सिंह थोड़ा भी हतोत्साहित नही हुए l वह आगे बढते गए l हथगोलो और बंदूक की गोलियों से पीरु सिंह ज़ख्मी हो गए थे l परंतु हथगोले और बंदूक की गोलियाँ भी उन्हें
आगे बढने से नही रोक सकी l वह आगे बढते रहे आखिरकार वे एक उंची पर्वत चोटी पर
पहुंच गए, जहाँ से वह दुश्मन की बन्दूको स्तिथी को देख सकते थे l अब तक उनके सभी साथी सैनिक वीरगति को प्राप्त हो चुके थे और कुछ सैनिक गंभीर रूप से घायल थे l पीरु सिंह अब अकेले थे l परंतु उन्होन परिस्तिथी को अपने पर  हावी होने नही दिया l वे बिना अधिक सोचे , पाकिस्तानी सैनिकों के खाई  मोर्चा में कूद पड़े l उन्होने पाकिस्तानी बन्दुकधारियो को अपनी बंदूक की संगीन से पीटाई की l  तभी अचानक पाकिस्तान के
एक हथगोले से पीरु सिंह के चेहरे पर गंभीर आघात लगा  l उनके शरीर से रक्त बहने लगा l
दर्द से संघर्ष करते हुए ,खीसक कर खाई से बाहर आने में सफल हो गए l

पीरु सिंह का ध्यान अब दुश्मन की दूसरी स्तिथी पर था l  उन्होने अपने स्टेनगन की जांच की, दुर्भाग्यवश स्टेनगन के कारतूस समाप्त हो चुके थे l  अत: आगे बढने के लिए उन्होने हथगोले फेंके l एक बार फ़िर वे दुश्मन की खाई में कूद पड़े और दो  पाकिस्तानी सैनिकों
को अपनी बंदूक की संगीन से मार-मार कर अधमरा कर दिया l

पाकिस्तान का एक बंकर था, जिसे पीरु सिंह नष्ट करना चाहते थे l उस वक्त उनमें असीम    शक्ति और साहस, उन्हें आगे बढने के लिए प्रेरित कर रही थी l जब वे पाकिस्तान के तीसरे बंकर पर आक्रमण के लिए हथगोला दुश्मनों के बंकर में फेंका, उधर हथगोला फूटा और उसी क्षण उनके सिर में एक गोली लग गई l पीरु सिभ धराशायी हो गए, दुश्मनो ने उन्हें
धकेल कर उसी बंकर में गिरा कर मार डाला l वे वीरगति को प्राप्त हो गए l वह अमर हो गए l कम्पनी हवलदार - मेजर पीरु सिंह को  मरणोपरान्त  परमवीर चक्र से  पुरस्कृत किया गया l
Company Hawaldar-Major

PIRU SINGH SHEKHAWAT

Born on : May 18, 1918

at : Jhunjhunu , Rajasthan.

Unit : 6th Battalion
           Rajputana Rifles
                     परमवीर चक्र
                                                  जय हिन्द - वन्दे मातरम 

No comments:

Post a Comment

Mohar Magri

अकबर ने 1567 ई. में चित्तौड़गढ़ पर हमला करने के लिए तोपें चलवाई, लेकिन दुर्ग की ऊंचाई के कारण गोले किले तक नहीं जा सके। फिर उसने हज़ारों सिपाहि...