Tuesday, 26 September 2017

परमवीर चक्र [8] सूबेदार जोगिन्दर सिंह

सूबेदार जोगिन्दर सिंह :  सिख रेजिमेंट की प्रथम बटालियन में एक अधिकारी थे l वे अपने तीस साथियों के साथ , तवान्ग-नेफा (अरुणाचल प्रदेश) मार्ग में एक महत्वपूर्ण स्थान की सुरक्षा कर रहे थे l हरे-भरे पहाड़ी पर स्तिथ तवान्ग-नेफा में एक प्राचीन बुद्ध मन्दिर है l शायद इसी कारण चीन के सैनिक इस शहर पर अपना अधिकार करना चाहते थे l

October 23, 1962 की सुबह 5:30 बजे चीन के सैनिकों ने तवान्ग पर तीन ओर से आक्रमण कर दिया l कुछ मिनटो में ही चीनी सैनिक उस पहाड़ी पर आ गए जहाँ सूबेदार जोगिन्दर सिंह और उनके साथी युद्ध के लिए मोर्चा पर तैनात थे l वे अपने गन के रेंज में उनके आने तक रुके हुए थे l सूबेदार जोगिन्दर के आदेश मिलते ही सिख रेजिमेंट के योद्धाओ ने चीन के सैनिकों को काल कवलित करने लगे l पहली बार के 200 चीनी सैनिकों के धारासायी होते ही , दूसरी 200 चीनी सैनिकों की कतार आगे बढते चले आ रहे थे l
जोगिन्दर सिंह और उनके साथी,जितनी तेजी से मशीन गन चलाई जा सकती थी चलाए l गोलियाँ तेजी से दागी जा रही थी l दुश्मन तितर-बितर हो गए l अनेको चीनी सैनिक मारे गए l अंतत: चीन के सैनिक पीछे हट गए lजोगिन्दर सिंह और उनके साथियों ने चीन के सैनिकों का दूसरा आक्रमण भी विफल कर दिया था l इस प्रयास में जोगिन्दर सिंह के आधे सिख सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए l जोगिन्दर सिंह की जांघ में गोली लगने से गहरा घाव बन गया l चीन के सैनिक जोगिन्दर सिंह और उनके सैनिकों के हौसले को नही  तोड़ सके l

चीन के 200 सैनिकों की तीसरी टुकड़ी भारी तोपो और गोलो के साथ आगे बढते चले आ रहे थे l जोगिन्दर सिंह समझ चुके थे कि, चीन की युद्ध नीति ' तीन बार आक्रमण ' की है l परन्तु वे भी सिख सैनिक ज़िद्दी थे l वे निर्भीक थे l सबसे अहम बात कि वे झुक नही सकते थे l अत: उन्होने अपने आधे बचे सिख सैनिक साथियोँ को तीसरी बार के आक्रमण का सामना करने के लिए तैयार कर चुके थे l साथियोँ की संख्या कम होने के कारण, मशीनगन स्वयं चलाने का निर्णय कर लिया l

घमासान युद्ध होने लगा l चीनी तोपो और विध्वन्श्कारी गोलो की बौछार में ये वीर सिख योद्धा अपनी लाईट मशीनगन से चीनी सैनिको के कतारो को बिखेरने लगे l मशीनगन की
फायरिंग जितनी तेज़ी से की जा सकती थी , उन्होने उस से भी तीव्रतम की अपेक्षा करते हुए अकेले ही चीनी सैनिकों के बढते कदम को रोक देना चाहते थे l परन्तु यह संभव नही था l पर जोगिन्दर सिंह  'असंभव ' को ही नही मानते थे l वैसा उन्होने किया भी l जब तक उनके मशीनगन की आखरी गोली शेष थी l चीनी सैनिक बढ नही सके l परन्तु चीनी सैनिक रुक नही रहे थे l  जोगिन्दर सिंह और उनके साथी समझ चुके थे कि, वे जीवित नही रह पाएँगे l वे और उनके बचे हुए सैनिको ने निर्णय कर लिया कि, सामने से आ रहे अधिक-से-अधिक दुश्मन सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया जाए l

अत: उन सभी ने अपनी-अपनी बन्दूको में संगिन लगा ली l और अपने मोर्चा से बाहर आ
गए l "वाह गुरु जी का खालसा , वाह गुरु जी की फतेह " पुकार कर वे दुश्मन पर टूट पड़े l
उन्होने चीनी सैनिकों पर इस प्रकार हमला बोला कि . उनको पता लगा ही नही कि क्या हो रहा है l उन्होने जम कर लड़ाई की , जोगिन्दर सिंह इस बीच-बीच में अपने  साथियोँ का मार्ग दर्शन भी कर रहे थे l वे अपनी बन्दूक की संगिन से दुश्मनो को खत्म करते ,बढते जा रहे थे l बहुतो दुश्मन सैनिकों को मौत के घाट उतार चुके थे , कि अचानक उन्हे अनेक चीनी सैनिको ने घेर कर दबोच लिया l और उनकी आवाज रणभूमि में दब गई l वे  वीरगति को प्राप्त हो गए l
Subedar Joginder Singh

Born : September 26, 1921

At : Moga , Punjab
Battle : Tongpeng La
Nefa, Arunachal Pradesh

Sino-India war
             1962
Unit : 1 Sikh Regiment
                                        





                                         जय हिन्द - वन्दे मातरम


No comments:

Post a Comment

Mohar Magri

अकबर ने 1567 ई. में चित्तौड़गढ़ पर हमला करने के लिए तोपें चलवाई, लेकिन दुर्ग की ऊंचाई के कारण गोले किले तक नहीं जा सके। फिर उसने हज़ारों सिपाहि...