परमवीर चक्र [3] सेकेण्ड लेफ्टिनेंट रामा रघुबा राणे

युद्ध के दौरान सेना का एक यूनिट बहुत सक्रीय रहता है l यह यूनिट 'आर्मी-इंजिनियरिंग"     दुर्गम पहाड़ीयो और  द्र्राओ(passes) पर पुल और सड़क का निर्माण करता है l सेना आगे किसी भी प्रकार का आवारोध को हटाना सुरन्गो का पता लगा कर सेना को आगाह करना ही उनकी इंजिनियरिंग है l यह एक ज़ोखिम भरा काम है l परंतु सेना को सुरक्षित ढंग से आने-जाने के लिए और मार्ग  प्रसस्त   रहे  इसलिए इस कार्य को संपन्न करना अति आव्यशक है lLieutenant रघुबा राणे एक युवा इंजीनियर अधिकारी सैन्तीसवी असौल्ट्ट फिल्ड कम्पनी में कार्यरत थे l उन्हें नौशेरा से रजौरी तक भरतीय सेना का मार्ग प्रसस्त करना  था l नौशेरा और रजौरी के बीच में चिन्गास स्थित है l हमारे सैनिकों को इस चौकी पर कब्जा करना थाl

हमारे पैदल सैनिको को आगे बढने का आदेश मिला, वे कमर तक पानी में पैदल चलते हुए, अनेको अवरोधो को पार करते हुए, चिन्गास की ओर बढने लगे l  घने जंगलो से गुजरते वक्त, उन्होने पाकिस्तान के सैनिको और वहाँ के जन-जातियों को परास्त किया l वे लोग जंगल में छुपे हुए थे l भारतीय सैनिकों ने उस बारवालि पर्वत श्रेणी को अपने अधिकार  में   कर लिया l यह स्थान नौशेरा से  11 Km. उत्तर में स्थित है l  हमारे सैनिको को अब चिन्गास पर अधिकार करना था l आगे बढने पर पता चला की, मार्ग में सुरंग बिछाए गए   थे, सड़क पर अनेक अवरोध थे और दुश्मन घात लगाए प्रतीक्षा कर रहे थे lराणे और उनके साथियोँ को आदेश मिला कि वो वहाँ जा कiर सड़क पर पड़े अवरोधो को   हटाए l


April 8, 1948 को वे वहाँ पहुंच कर, उन्होने जैसे ही अपना कार्य आरंभ किया- पाकिस्तान के सैनिकों ने उन पर गोलियाँ दागने लगे l राणे के दो साथी वीर गति को प्राप्त हो गए l राणे और उनके पांच साथी घायल हो गए  l राणे जरा भी  विचलित नही हुए l बल्कि उन्होने अपने सैनिकों को पुन: दिशा निर्देश दिया l वे एक बा  फ़िर अपने कार्य में जुट गए, पहले के अपेक्षा और अधिक तिव्रता और दक्षता से वे मार्ग के अवरोधो को साफ़ करते  रहे l दुश्मनो की गोलियाँ उन्हें डरा नही पाई l

उन्होने April 9, 1948  की सुबह तक सुरंगो को हटा दिया गया l  वह अपने काम को पुरा करने के लिए रातभर काम में लगे रहे l परन्तू सड़क पर जो बड़े-बड़े ब्लाको को हटाना रह गया था l उनके साथियोँ ने April 9, 1948 की प्रात: सड़क पर से ब्लाको को हटाना प्रारंभ कर दिया l सारे दिन उन्होने काम किया l संध्या काल तक उन्होने अपना  कार्य  पूरा कर लिया l  अंतत: वे अपने  कार्य में सफल हो गए  l


हमारे टैंक अब आगे बढ रहे थे l सड़क साफ़ कर दिया गया था l उनकी कार्य क्षमता उत्कृष्ट थी l वह अपने उतर्दायित्व को भली-भाँति समझते थे l यही कारण था कि वे दो दिनो तक अबाध गति कार्य करते रहे थे l परन्तू दुश्मन वहाँ मौजूद थे l पाकिस्तानी सैनिक घने जंगलो में छुपे बैठे थे l मुख्य सड़क के किनारे झार्रियो में वे छिपे हुए थे lApril 10, 1948 को राणे ने अद्भुत कार्य  किया  l चूंकी वे थके हुए थे फ़िर भी उन्होने अकेले ही सड़क का एक बहूत बड़ा और भारी ब्लाक हटाया जब दुश्मन उन पर लगातार गोलियो की बौछार कर रहे थे lतीन दिनो तक मार्ग साफ़ करने और सुरंग को हटाने में राणे ने अथक  परिश्रम  किया lइसके बाद ही हमारे सैनिक चीन्गास में प्रवेश कर पाए l और उस पर अधिकार कर लिया l

2bd Lieutenant  रामा राघब राणे कोसाहसिक कार्य के लिए परमवीर चक्र
से पुरस्कृत किया गया l

Second  Lieutenant
Rama Raghuba Rane

Born : June 26, 1918
at Cendla.
Died : July , 1994

                    परमवीर चक्र
                                    जय हिन्द - वन्दे मातरम 

Comments

Popular posts from this blog

Experiment to Verify Ohm's Law)

Determination of Focal Length of Concave Mirror and Convex Lens

Tracing Path of a Ray of Light Passing Through a Glass Slab