Posts

Showing posts from November, 2023

Union Home Minister Shri Amit Shah's speech

Image
Union Home Minister and Minister of Cooperation, Shri Amit Shah introduced the Bharatiya Nyaya Sanhita Bill, 2023, Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita Bill, 2023 and Bharatiya Sakhshya Bill, 2023 in the Lok Sabha, today. Shri Amit Shah said that today the Azadi ka Amrit Mahotsav is culminating and Amrit Kaal is beginning. Azadi ka Amrit Mahotsav will end on August 15 and the journey of 75 to 100 years of independence will begin from August 16, which will create a great India. He said that in his address from the ramparts of the Red Fort on August 15, Prime Minister Shri Narendra Modi had kept Panch Pran in front of the people of the country, one of them isto end all signs of slavery. He said that these three bills introduced today are in a way fulfilling one of the five vows taken by Modi Ji. All these three bills have basic laws for the criminal justice system. He said that today we have brought three new laws by abolishing the Indian Penal Code, 1860, Criminal Procedure Code, (1898),

आज से 1600 साल पहले

Image
आज से 1600 साल पहले पूरी दुनिया से स्टूडेंट्स भारत आते थे ताकि वे नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर सकें। आर्यभट्ट, जगदीश चंद्र बोस, सीवी रमन, होमी भाभा...ये भारत के वो नगीने हैं जिन्होंने भारत का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया है। मैं अपने जीवन में जब पहली बार विदेश गया तो अमेरिका गया, वहां मुझे सस्ते इक्विपमेंट, फंडिंग और अमेरिका को देखने का मौका मिला। उनकी स्पीड, उद्यमशीलता, बड़ी सोच मेरे लिए आंखें खोल देने वाली थी। वैसा अनुभव मुझे अपने देश में नहीं हुआ। मैंने पाया कि उनके एजुकेशन सिस्टम के कारण वहां ये अंतर आया। अमेरिका में 40 बड़े विश्वविद्यालय हैं जहां शिक्षा के अलावा, रिसर्च और डेवलपमेंट को प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे छात्रों को वे टॉपिक्स स्टडी करने की अनुमति मिलती है जो उनके दिल के करीब हैं। पॉलिसी मेकर्स के साथ उन इंस्टीट्यूट्स के कनेक्शन ने अमेरिका को वह बना दिया है जो वो आज है। बात गौर करने वाली है कि एकेडमिक ईयर 2022-2023 में, लगभग 10 लाख भारतीय स्टूडेंट्स दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज़ में डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहे थे। मुझे आश्चर्य

राजा विशाल का गढ़

Image
आज जो हम हर बात में प्रजातंत्र और लोकतंत्र की बात करते हैं उसे सबसे पहले दुनिया को बिहार ने दिया था। बिहार के वैशाली को दुनिया में पहला गणराज्य माना जाता है। वैशाली का लिच्छवी गणराज्य विश्व का प्रथम गणतंत्र माना जाता है। यह आठ छोटे-छोटे राज्यों का संघ था और यहां सारे बड़े फैसले सामूहिक रूप से लिए जाते थे। ईसा पूर्व 6-7 सौ साल पहले वैशाली लिच्छवी गणराज्य की राजधानी थी। बिहार के वैशाली में है दुनिया की सबसे पुरानी संसद: राजा विशाल का गढ़ वैशाली में राजा विशाल का गढ़ एक जबरदस्त पहाड़ी है, जिसमें एक मंच पर्यटकों को आकर्षित करता है। पहाड़ी के किनारों पर टॉवर बने हुए हैं और एक नहर से घिरा हुआ है । कहा जाता है कि इस पहाड़ी का विशाल चरण राजा विशाल की संसद थी। इसमें 1 किमी और डिवाइडर की रूपरेखा है जो 2 मीटर ऊंची है। यहां 43 मीटर चौड़ा चैनल भी है। यह जगह एक बार में 7000 लोगों की कुल आबादी को समायोजित कर सकती है। राजा विशाल का गढ़ के पास एक कोरोनेशन टैंक भी है और इस टैंक के पानी का इस्तेमाल राजा विशाल के समय के दौरान चुनिंदा प्रतिनिधियों को आशीर्वाद देने के लिए किया जाता था। 

छठ के अवसर पर 15 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

Image
छठ के अवसर पर 15 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कोलकाता, हैदराबाद एवं दुर्ग से पटना, पुणे एवं उधना से दानापुर, योगनगरी ऋषिकेष से मुजफ्फरपुर, हावड़ा एवं सिकंदराबाद से रक्सौल, रांची से जयनगर, शालीमार से सीतामढ़ी, न्यू तिनसुकिया से मधुबनी एवं टाटा से छपरा के स्पेशल ट्रेनें हाजीपुर: दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मदेनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम 10 और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है  1. गाड़ी सं. 03133/03134 कोलकाता-पटना- कोलकाता छठ स्पेशल (जी- 5. गाड़ी स. 01449/01450 पुणे-दानापुर पुणे सुपरफास्ट फिडल के रास्ते) गाड़ी संख्या 03133 कोलकाता-पटना-कोलकाता स्पेशल 14.11.2023 एवं 16.11.2023 को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 03134 पटना-कोलकाता स्पेशल 15.11.2023 एवं 17.11.2023 को पटना से 14.30 बजे खुलकर देर रात्रि 100.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे। 2. गाड़ी से 08793/0

पीएम मोदी ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2023 को संबोधित किया

Image
पीएम मोदी ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2023 को संबोधित किया 04 नवंबर, शाम 07:00 बजे सभा को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2023 में उन्हें आमंत्रित करने के लिए एचटी ग्रुप को धन्यवाद दिया। श्री मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे एचटी ग्रुप ने हमेशा इस लीडरशिप समिट के विषयों के साथ भारत को आगे बढ़ने का संदेश दिया है। उन्होंने इस शिखर सम्मेलन के विषय 'रीशेपिंग इंडिया' को याद किया, जब वर्तमान सरकार 2014 में सत्ता में आई थी। उन्होंने कहा कि समूह को पूर्वदृष्टि थी कि बड़े बदलाव आने वाले हैं और भारत को नया आकार दिया जाएगा। उन्होंने यह भी याद किया कि 'बेहतर कल के लिए बातचीत' की थीम तब दी गई थी जब वर्तमान सरकार 2019 में और भी बड़े बहुमत से जीतने के बाद बहाल हुई थी। अब 2023 में जब आम चुनाव नजदीक हैं, श्री मोदी ने शिखर सम्मेलन के विषय, 'बाधाओं को तोड़ना' पर प्रकाश डाला और अंतर्निहित संदेश दिया कि वर्तमान सरकार सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी और आगामी आम चुनावों में विजयी होगी। श्री मोदी ने कहा, "2024 के आम चुनाव के नतीजे बाधाओं से परे

PM Modi's reply to the no confidence motion in Parliament

Image
PM Modi's reply to the no confidence motion in Parliament August 10, 2023 “ I have come to express immense gratitude towards each and every citizen of India for repeatedly showing their trust in the government” “Many key legislations did not get the discussion they deserved as the opposition put politics above them” “This time period of the 21st century will impact the country for the next thousand years. We all should have a single focus” “We have given the youth of India a government free of scams” “Today a trust has arisen in the heart of the poor to fulfill his dreams” “Opposition is not able to see the trust of people as they are so steeped in distrust” “In 2028, when you will bring a No Confidence Motion, the Country will be among the top 3” “Opposition believes in changing names but they can’t change their work culture” “Freedom fighters and founding fathers of the country always opposed dynasty politics” “Crimes against women are unacceptable and the Central Government and