छठ के अवसर पर 15 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

छठ के अवसर पर 15 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
कोलकाता, हैदराबाद एवं दुर्ग से पटना, पुणे एवं उधना से दानापुर, योगनगरी ऋषिकेष से मुजफ्फरपुर, हावड़ा एवं सिकंदराबाद से रक्सौल, रांची से जयनगर, शालीमार से सीतामढ़ी, न्यू तिनसुकिया से मधुबनी एवं टाटा से छपरा के स्पेशल ट्रेनें

हाजीपुर: दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मदेनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम 10 और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है 

1. गाड़ी सं. 03133/03134 कोलकाता-पटना- कोलकाता छठ स्पेशल (जी- 5. गाड़ी स. 01449/01450 पुणे-दानापुर पुणे सुपरफास्ट फिडल के रास्ते) गाड़ी संख्या 03133 कोलकाता-पटना-कोलकाता स्पेशल 14.11.2023 एवं 16.11.2023 को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 03134 पटना-कोलकाता स्पेशल 15.11.2023 एवं 17.11.2023 को पटना से 14.30 बजे खुलकर देर रात्रि 100.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।

2. गाड़ी से 08793/08794 दुर्ग- पटना-दुर्ग छठ स्पेशल रायपुर-बिलासपुर राउरकेलाहोरी-गोमो- गया के रास्ते) गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग- पटना छठ स्पेशल 15.11.2023 को दुर्ग से 14.45 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी से 08794 पटना-दुर्ग छ स्पेशल 16.11.2023 को पटना से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

3. गाड़ी सं. 07003/07004 हैदराबाद- पटना-हैदराबाद छ स्पेशल (सिकंदराबाद बल्लारशाह गोंदिया- जबलपुर राज छिवकी डीडीयू के रास्ते) गाड़ी संख्या 07003 हैदराबाद-पटना छठ स्पेशल 13, 18 एवं 20.11.2023 को हैदराबाद से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 17:15 बजे पटना पहुंचेगी। यात्री में गाड़ी सं. 07004 पटना- हैदराबाद छठ स्पेशल 15, 20 एवं 22.11.2023 को पटना से 03.35 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 10. कोच, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे। 

4. गाड़ी सं. 01105/01106 पुणे-दानापुर- पुणे
सुपरफास्ट स्पेशल (भूल-इटारसी जबलपुर- पं. दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01105 पुणे दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
पुणे से 13.11.2023 एवं 16.11.2023 को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01106 दानापुर पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 14.11.2023 एवं 17.11.2023 को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 12 कोच एवं शयनयान श्रेणी के 06 कोच होंगे। स्पेशल (भुसावल इटारसी जबलपुर प्रयाग की दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते) 

5. गाड़ी संख्या 01449 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 18:11.2023 एवं 25.11.2023 को 06.35 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01450 दानापुर पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19.11.2023 एवं 26.11.2023 को 13:30 बजे खुलकर अगले दिन 19.40 बजे पुणे पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण को श्रेणी के 10 एवं चेयरकार के 04 कोच होंगे।

6. गाड़ी सं. 09187/09/188 उपना-दानापुर-उधना कोच होंगे। अनारक्षित स्पेशल (भुसावल- इटारसी जबलपुर- प्रयागराज की पं. दीनदयाल उपाध्याय ज. के रास्ते गाड़ी संख्या 09187 उधना-दानापुर अनारक्षित स्पेशल: उधना से 11.11.2023 को 18.00 बजे खुलकर 13.011.2023 को 00.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09185 दानापुर-उधना अनारक्षित स्पेशल दानापुर से 13.11.2023 को 04.45 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे उचना पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोन हैं।

7. गाड़ी सं. 04324/04323 योगनगरी ऋषिकेष मुजफ्फरपुर- योगनगरी सपिकेष फेस्टिवल स्पेशल ( हरिद्वार-मुरादाबाद बरेली लखनऊ-गोरखपुर-हाजीपुर के रास्ते) गाड़ी संख्या 04324 योगनगरी ऋषिकेष मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन योगनगरी ऋषिकेष से 11.11.2023 एवं 14.11.2023 को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04323 मुजफ्फरपुर- योगनगरी ऋषिकेष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 12.11.2023 एवं 15.11.2023 को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 जे योगनगरी ऋषिकेष पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 03 एवं साधारण श्रेणी के 15 कोच होंगे।

8. गाड़ी [सं.] [03045103046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल (बरौनी- समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते गाड़ी संख्या 03045 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा हट स्पेशल 13 एवं 16.11.2023 को हवा से 23.00 बजे

खुलकर अगले दिन 14.15 बजे रक्सील पहुंचेगी। वापसी में 03046 रक्सौल पड़ा स्पेशल 14 एवं 17.11.2023 को रक्सैल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे

9.07001/07002 सिकंदराबाद- सिकंदराबाद जनसाधरण स्पेशल (नांदेड-पुण- अकोला- इटारसी जबलपुर डीडीयू-पाटलीपुत्र हाजीपुर- 03 मुजफ्फरपुर के रास्ते) गाड़ी संख्या 07001 सिकदराबाद होंगे। रक्सी छठ स्पेशल 12.11.2023 एवं 19.11.2023 को सिकंदराबाद से 10.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 06.00 बजे राल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 07002 - सिकंदराबाद छठ स्पेशल 14.11.2023 एवं 21.11.2023 रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर तीसरे दिन 14.30 बजे सिंकदराबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22

10. गाड़ी [सं.] [08105/08106 रांची-जयनगर रांची स्पेशल (बोकारो-धनबाद जसा परौनी में समस्तीपुर-दरभंगा मधुबनी के रास्ते) गाड़ी संख्या 08105 रांची-जयनगर छठ स्पेशल 11 एवं 18.11.2023 03 कोच होंगे। को रांची से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी से 08106 जयनगर रांची छठ स्पेशल 12 एवं 19.11.2023 को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे रांची पहुंचेगी। दूसरा स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, 
शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे।

11. गाड़ी सं. 05974105973 न्यूतिनसुकिया मधुबनी न्यूतिनसुकिया फेस्टिवल स्पेशल (कामाख्या- किशनगंज कटिहार-बरौनी समस्तीपुर दरभंगा के सस्ते) गाड़ी संख्या 05974 न्यूतिनसुकिया मधुवनी फेस्टिवल स्पेशल 14, 21 एवं 28.11.2023 को न्यू तिनसुकिया से 05.00 कोच होंगे। बजे खुलकर अगले दिन 07.40 बजे मधुवनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 05973 मधुवनी व्यूतिनसुकिया फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 एवं 29.11.2023 को मधुवनी से 12.40 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 04 शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।

12. गाड़ी सं. 08183/08154 शालीमार-सीतामढ़ी- शालीमार छठ स्पेशल (आसनसोल-झाझा-उल- बरौनी- समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते गाड़ी संख्या 08183

शालीमार-सीतामढ़ी छठ स्पेशल 12.11.2023 एवं 19.11.2013 को शालीमार से 21.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं 08184 सीतामढ़ी शालीमार स्पेशल 13.11.2023 एवं 20.11.2023 को सीतामढ़ी से 11.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे शालीमार पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का . शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच

13. गाड़ी सं. 0818108182 टाटा-छपरा-टाटा छ स्पेशल (आसनसोल-जससह झाझा-बनी- शाहपुर पटोरी- हाजीपुर के रास्ते) गाड़ी संख्या 08181 टाटा-छपरा छठ स्पेशल 15.11.2023 एवं 22.11.2023 को टाटा से 13.20 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी से 08182 छपरा-टाटा हठ स्पेशल 16.11.2023 एवं 23.11.2023 को छपरा से 06:00 बजे खुलकर उसी दिन 20.45 बजे टाटा पहुंचेगी। इस स्पेशल द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 तृतीय यातानुकूलित श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी 2

14. गाड़ी [सं.] [04534/04533 सरहिंद-सहरसा- अम्बाला कैट फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल (अम्बाला-मुरादाबाद- बरेली गोरखपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते) गाड़ी संख्या 04534 सरहिंद-सहरसा फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 13, 16 एवं 19.11.2023 को सहिद से 20.20 बजे खुलकर अगले दिन 23.45 बजे सहरया पहुंचेगी। 
वापसी में गाड़ी सं. 04533 सहरसा-अभ्या कैट फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 12, 15, 18 एवं 21.11.2023 को सहरसा से 03.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14

15. गाड़ी सं. 04536/04535 चंडीगढ़-कटिहार- चंडीगढ़ फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल (अम्बाला- मुरादाबाद बरेली लखनऊ-वाराणसी-डीडीयू-पाटलीपुत्र- हाजीपुर-बरौनी के रास्ते गाड़ी संख्या 04536 चंडीगढ़- कटिहार फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 13, 16 एवं 19.11.2023 को चंडीगढ़ से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 04535] कटिहार- चंडीगढ़ फेस्टिवल अनारक्षित स्पेशल 12, 15, 18 एवं 21.11.2023 को कटिहार से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

Comments

Popular posts from this blog

मुंशी प्रेमचंद जयंती पर विशेष

CBSE CLASS 10 PHYSICS PRACTICAL, CHAPTER -12 ELECTRICITY

Determination of Focal Length of Concave Mirror and Convex Lens