परमवीर चक्र [9] मेजर शैतान सिंह
November 18, 1962. Time : 0600 hour. Place : रिज़न्ग-चुशुल-लद्धाख . Altitude: 4200 m - 5400 m (above sea level ) Region : Himalayan Mountain Range Climate: Extremely less than freezing point of water i.e( - 45°C ) मेजर शैतान सिंह : कुमायूँ रेजिमेंट की तेरहवी बटालियन की क्म्पनी 3 की कमान सम्भाले हुए थे l वह एक मुख्य चौकी सम्भाले हुए थे l यह चौकी लद्धाख, रिजान्ग-ला में 5100 मिटर की ऊंचाई पर स्तिथ है l जहाँ बहुत कड़ाके की सर्दी पड़ती है l लगातार तीव्र बर्फिली हवा सैनिकों के लिए कष्ट और चुनौती भरा होता है l शैतान सिंह और उनके साथी सैनिक November 18, 1962 को प्रात: 6 बजे लगभग एक हजार चीनी सैनिकों ने रिजन्ग-ला चौकी पर आक्रमण कर दिया l वे दो घंटे जमकर युद्ध किया l चीनी सैनिकों के समतल मैदानी भूमि से आग...