सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक दुकान में आलू-प्याज बेचते हुए नजर आ रहे हैं।

सुनील ग्रोवर भारत के मशहूर कॉमेडियन हैं, जो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सुनील ग्रोवर कॉमेडी के सरताज माने जाते हैं। सुनील ग्रोवर के मुंह से निकला हर शब्द उनके दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देता है। सुनील ग्रोवर सबसे ज्यादा चर्चा में अपने अभिनय के एक किरदार जिसका नाम मशहूर गुलाटी है से आए। उन्होंने “द कपिल शर्मा शो” में अपने किरदार डॉक्टर गुलाटी और रिंकू भाभी के रोल में लोगों को खूब हंसाया। मौजूदा समय में सुनील ग्रोवर कॉमेडी जगत के एक जाने पहचाने नाम बन चुके हैं। इन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लोगों के दिलों को जीत लिया है।
सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक दुकान में आलू-प्याज बेचते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि सुनील ग्रोवर का चेहरा पहले से काफी लटक गया है। ग्रे पैंट्स और हुडी में एक्टर मायूस बैठे हुए हैं। तस्वीर में कॉमेडियन के पीछे की ओर काफी सारे जूट के बोरे भी नजर आ रहे हैं। आलू-प्याज बेचते हुए तस्वीर को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर कह रहे हैं कि अब यह उनकी अटरिया है। एक्टिंग छोड़ अब वह सब्जी बेचने को मजबूर हो गए हैं! सुनील ग्रोवर को इस अंदाज में देखकर फैंस काफी हैरान और परेशान नजर आ रहे हैं।

भले ही सुनील ग्रोवर अब कॉमेडी की दुनिया से नदारद नजर आ रहे हैं परंतु फैंस को एंटरटेन कैसे रखना है, यह बखूबी तरीके से जानते हैं। सुनील ग्रोवर भले ही सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहते हैं परंतु जब-जब यह कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो वह वायरल हो जाती है। इसी बीच सुनील ग्रोवर का सोशल मीडिया पर बदला-बदला अंदाज देखने को मिल रहा है। सुनील ग्रोवर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीर शेयर की है, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है।

सुनील ग्रोवर के इस पोस्ट पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। फैंस इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनसे पूछ रहे हैं कि “भैया आलू-प्याज क्या भाव दिए। 1 किलो आलू और 2 किलो प्याज हमारे घर भिजवा देना, जितने भी पैसे बनेंगे ऑनलाइन ट्रांसफर कर देंगे।” इतना ही नहीं बल्कि मनोरंजन जगत से कुछ दोस्त सुनील ग्रोवर की इस मिमिक्री पर हंस रहे हैं। कुछ का तो यह भी कहना है कि सुनील ग्रोवर की यह पोस्ट अब तक की लेजेंड्री पोस्ट है।

Comments

Popular posts from this blog

Experiment to Verify Ohm's Law)

Determination of Focal Length of Concave Mirror and Convex Lens

Tracing Path of a Ray of Light Passing Through a Glass Slab