Saturday, 21 January 2023

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है,
जो पेड़ हमने लगाया पहले,
उसी का फल हम अब पा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥

इसी धरा से शरीर पाए,
इसी धरा में फिर सब समाए,
है सत्य नियम यही धरा का,
है सत्य नियम यही धरा का,
एक आ रहे है एक जा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥

जिन्होने भेजा जगत में जाना,
तय कर दिया लौट के फिर से आना,
जो भेजने वाले है यहाँ पे,
जो भेजने वाले है यहाँ पे,
वही तो वापस बुला रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥

बैठे है जो धान की बालियो में,
समाए मेहंदी की लालियो में,
हर डाल हर पत्ते में समाकर,
हर डाल हर पत्ते में समाकर,
गुल रंग बिरंगे खिला रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है,
जो पेड़ हमने लगाया पहले,
उसी का फल हम अब पा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥
#RachaHaiShrishti 
#bestbhaktigeet 
##bhaktisong

Friday, 20 January 2023

The World Economic Forum

A Conversation with Ferdinand Marcos Jr, President of the Philippines
A Conversation with Cultural Leader Noa Keir Simmons, Achinoam "Noa" Nini Barak
A conversation with Achinoam Nini, professionally known as Noa, an acclaimed singer, songwriter, poet, composer, percussionist, speaker and activist.

Considered Israel’s most prominent advocate of cross-cultural collaborations and peacemaking, what role has Noa's work played at the challenging intersections she has found herself?

The World Economic Forum is convening its 53rd Annual Meeting in January to reaffirm the value and imperative of dialogue and public-private cooperation, not only to navigate the current cascading crises but, more importantly, to drive tangible, system-positive change for the long term. For over 50 years, the World Economic Forum has provided space for leaders to engage in peer-to-peer deliberations in the spirit of improving the state of the world. Never has this mission been more important. Therefore, finding ways to reinstitute a collective sense of agency and to turn defensive measures into proactive, vision-driven policies and business strategies will be at the heart of the meeting. The magnitude of current crises and the potential of future ones demands no less.

Addressing the Current Energy and Food Crises in the context of a New System for Energy, Climate and Nature

Energy transition and climate change are inextricably linked, with its impact being felt in recent months. While a global energy transition is under way, further action is needed to reduce carbon emissions and mitigate the effects of climate change. Critical measures to accelerate energy transition include decoupling economic growth from energy consumption, particularly in emerging economies, mainstreaming breakthrough technological innovations and addressing equity. Rather than using the ongoing crisis as a pretext to forego policies that support the transition to more sustainable energy sources, this moment should be utilized to develop more ambitious, comprehensive, and sustainable infrastructure investment plans that helps the world to meet the 2030 targets.

2. Addressing the Current High Inflation, Low Growth, High Debt Economy in the context of a New System for Investment, Trade and Infrastructure

Policymakers are now operating with limited fiscal space, while inflationary pressure is forcing a tightening of monetary policy. Tighter monetary policies are also having knock on effects on emerging markets, with many now struggling to service their debts. Protectionist measures also threaten the global trade agenda which was at the centre of economic prosperity of the last 30 years. This comes following the COVID-19 pandemic which has pushed 120 million additional people into extreme poverty and exposed the underfunding of critical infrastructure across markets. In a multipolar world, refashioning the economic agenda along strategic lines and rebuilding trust in the international system will take careful collaboration between all stakeholders and a new vision for economic prosperity and development

Thursday, 19 January 2023

विश्व आर्थिक फ़ॉरम स्विट्ज़रलैंड

विश्व आर्थिक फ़ॉरम स्विट्ज़रलैंड में स्थित एक ग़ैर-लाभकारी संस्था है। इसका मुख्यालय कोलोग्नी में है। स्विस अधिकारीयों द्वारा इसे एक निजी-सार्वजनिक सहयोग के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। इसका मिशन विश्व के व्यवसाय, राजनीति, शैक्षिक और अन्य क्षेत्रों में अग्रणी लोगों को एक साथ ला कर वैशविक, क्षेत्रीय और औद्योगिक दिशा तय करना है।
2002 में विश्व स्वास्थ्य पहल के अन्तर्गत इस संस्था ने सार्वजनिक-निजी क्षेत्रों के सहयोग से एच•आई•वी / एड्स, टुबेरकोलोसिस और मलेरिया जैसी बिमारियों को दूर करने की पहली कोशिश की थी। विश्व शिक्षा पहल के अन्तर्गत भारत, मिश्र और जॉर्डन के सरकारों और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी का मिलन करवा कर कम्प्यूटर और इ-लर्निंग का विस्तार करने का बीड़ा उठाया था। पार्टनरिंग अगेंस्ट करप्शन पहल के तहत 140 कम्पनी ने आपस में मिल कर अपने साथ हुए भ्रष्ट कार्यकलापों को बाँटा और ऐसी परिस्थितयों से निपटने के उपाय पर विचार करने लगे।
इस मंच की स्थापना 1971 में यूरोपियन प्रबन्धन के नाम से जिनेवा विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर क्लॉस एम श्वाब द्वारा की गई थी। उस वर्ष यूरोपियन कमीशन और यूरोपियन प्रोद्योगिकी संगठन के सौजन्य से इस संगठन की पहली बैठक हुई थी। इसमें प्रोफेसर श्वाब ने यूरोपीय व्यवसाय के 444 अधिकारीयों को अमेरिकी प्रबन्धन प्रथाओं से अवगत कराया था। वर्ष 1987 में इसका नाम विश्व आर्थिक फ़ॉरम कर दिया गया और तब से अब तक, प्रतिवर्ष जनवरी महीने में इसके बैठक का आयोजन होता है। प्रारम्भ में इन बैठकों में प्रबन्धन के तरीकों पर चर्चा होती थी। प्रोफेसर ने एक मॉडल बनाया था जिसके अनुसार सफल व्यवसाय वही माना जाता था जिसमें अधिकारी अंशधारी और अपने ग्राहकों के साथ अपने कर्मचारी और समुदाय जिनके बीच व्यस्वसाय चलता है, उसका भी पूरा खयाल रखते हैं। वर्ष 1973 में जब नियत विनिमय दर से विश्व के अनेक देश किनारा करने लगे और अरब-इजराइल युद्ध छिड़ने के कारण इस बैठक का ध्यान आर्थिक और सामाजिक मुद्दों की और मुड़ा और पहली बार राजनीतिज्ञों को इस बैठक के लिए निमंत्रित किया गया। रजनीतज्ञों ने इस बैठक को अनेक बार एक तटस्थ मंच के रूप में भी इस्तेमाल किया। 
1988 में ग्रीस और तुर्की ने यहीं पर आपसी यूद्ध को टालने का एलान किया था। 1992 में रंगभेद नीति को पीछे रखते हुए, तत्कालीन दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति और नेल्सन मंडेला, जिन्होंने रंगभेद नीति के विरोध में जीवन पर्यन्त संगर्ष किया था, पहली बार सार्वजनिक रूप से एक साथ देखे गए थे। 1994 में इजराइल और पलेस्टाइन ने भी आपसी सहमति से मसौदे पर मुहर लगाई थी।
इस फ़ॉरम की सर्वाधिक चर्चित घटना वार्षिक शीतकालीन बैठक में होती है जिसका आयोजन दावोस नामक स्थान पर किया जाता है। इस आयोजन में भागीदारिता सिर्फ निमंत्रण से होती है और इसकी ख़ास बात यह है की इस छोटे शहर में भागिदार अनौपचारिक परस्पर बातचीत में अनेक समस्याओं का समाधान निकला जाता है। इस बैठक में लगभग 2,500 लोग भाग लेते हैं जिसमें विश्व जगत के, अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिज्ञ, गिने चुने बुद्धिजीवी और पत्रकार प्रमुख होते हैं। इसमें उन विषयों पर चर्चा होती है जिस पर विश्व समुदाय की चिंतन अत्यावश्यक मानी जाती है। उदहारण के लिए, 2012 में इस बैठक में "महान परिवर्तन: नए प्रतिरूप',2014 में 'लचीला गतिशीलता', 2014 में 'विश्व का पुनर्निर्माण-समाज, राजनीति और व्यवसाय के लिए परिणाम' और 2015 में "नए वैश्विक सन्दर्भ' पर वार्षिक बैठक हुई थी। वर्ष 2007 में इस संस्था ने एक ग्रीष्मकालीन वार्षिक बैठक का आयोजन प्रारम्भ किया। इसका आयोजन चीन के दो सहारों के बीच बारी बारी से किया जाता है। इसमें लगभग 1500 सहभागी आते हैं और वे अधिकतर तेजी से बढ़ते आर्थिक व्यवस्थाएं अर्थात चीन, भारत, रूस, मेक्सिको और ब्राज़ील- से आते हैं। यह वह लोग होते हैं जो अगली पीढ़ी की युवा उद्योगपति अथवा राजनीतिज्ञ जो अपनी सोच और विचारों से दुनिया को अवगत कराते हैं और जो आने वाले समय में विश्व मंच पर महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा। 
यह संस्था इस बात से भली भांति परिचित है की क्षेत्रीय विचारधारा सम्पूर्ण विश्व के लिए लाभकारी होती है क्योंकि इन विचारों में स्थानीय स्थिति का समावेश होता है। इसे ध्यान में रख कर यह संस्था क्षेत्रीय मीटिंग का भी समय समय पर अफ्रीका, पूर्वी एशिया, लातिनी अमरीका और मध्य पूर्व के देशों में मीटिंग आयोजित करती है। इन सभाओं में नीतिगत व्यापार के नायक, स्थानीय सरकार के नायक और गैर-सरकारी संस्थाओं का मिलन होता है और उस क्षेत्र में उन्नति के लिए आवश्यक कार्य और उसकी दिशा पर चर्चा होती है। यह संस्था ८०० लोगों का युवा विश्व नेता फ़ॉरम का संचालन भी करता है। वर्ष २००७ से संस्था ने सामजिक उद्यम्यिों को अपने क्षेत्रीय और वार्षिक सम्मलेन में आमंत्रित करना प्रारम्भ किया। इसका औचित्य यह था कि विश्व भर में इस बात की विवेचना हो की किसी भी उन्नति और प्रगति से समाज के सभी वर्गों को एक सा लाभ पहुँचना चाहिए और समाज में होने वाली क्षति को पहले ही भाँपा जा सके। वर्ष २०११ में इस संस्था ने एक संजाल बनाया जिसमें २०-३० वर्ष के आयु के लोगों को मिलाने की पहल की गए जिनमें विश्व को नई दिशा दिखाने की क्षमता थी।
इस संस्था की सदस्यता अनेक स्तर पर होती है और ये स्तर उनकी संस्था के कार्य कलापों में सहभागिता पर निर्भर करती है। सदस्यता के लिए वह कम्पनी जाते हैं जो विश्व भर में अपने उद्योग में अग्रणी होते हैं अथवा किसी भौगोलिक क्षेत्र के प्रगति में अहम भूमिका निभा रहे होते हैं। कुछ विकसित अर्थव्यवस्था में कार्यरत होते हैं या फिर विकसशील अर्थव्यवस्था में।

Army Day 2023: Parade moved out of Delhi for the first time since 1949

For the first time since 1949, the Army Day parade was moved out from Delhi to Bengaluru. The parade used to take place in Delhi. However, this time, the parade was held in Bengaluru at Parade Ground, MEG & Centre.
For the first time, the Army Day parade, which was previously held in Delhi, held in Bengaluru at Parade Ground, MEG & Center instead of the national capital. Army Chief Gen. Manoj Pande and other prominent figures, including Defence Minister Rajnath Singh, were present at the Bengaluru Army Day 2023 celebration.

Since 1949, Delhi has hosted the Army Day celebrations. The annual celebrations will be hosted at the different field commands around the nation starting this year, according to the Station Commander of the Southern Command, to promote a closer relationship with civic society.

Also Read | Army Day 2023: Nation salutes the Indian Army and its personnel

Chief of Army Staff General Manoj Pande remarked, "This is the first time army day and accompanying celebrations are being organised outside Delhi," while speaking during the Army Day parade in Bengaluru. "People in these areas will feel more welcoming as a result of this," he added. He further said that the location is crucial since K.M. Cariappa lived nearby.

Monday, 16 January 2023

जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

ऑनलाइन जानकारी के मंच पर आज हम पढ़ेंगेजीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
प्रश्न –: जीव-विज्ञान के जनक कौन हैं ?
उत्तर –: अरस्तू

प्रश्न –: वनस्पति-विज्ञान के जनक कौन हैं ?
उत्तर –: थियोफ्रेस्ट्स

प्रश्न –: बायोलॉजी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
उत्तर –: लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने

प्रश्न –: शरीर में खून की कमी होने को क्या कहते हैं ?
उत्तर –: एनीमिया

प्रश्न –: बीसीजी का टीका किस रोग से बचाव करता है ?
उत्तर –: क्षय रोग।

प्रश्न –: श्वसन का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग से किया जाता है ?
उत्तर –: मेडुला आबलोंगेटा

प्रश्न –: कौन सा हार्मोन लड़ो और उड़ो हार्मोन कहलाता है ?
उत्तर –: एंड्रीनेलीन

प्रश्न –: पेनिसिलिन की खोज किसने की थी ?
उत्तर –: एलेग्जेंडर फ्लेमिंग

प्रश्न –: पौधों में जल का परिवहन किसके माध्यम से होता है ?
उत्तर –: जाइलम

प्रश्न –: गाजर का रंग किस की मौजूदगी के कारण होता है ?
उत्तर –: कैरोटीन

प्रश्न –: बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?
उत्तर –: ग्रीक भाषा

प्रश्न –: फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
उत्तर –: शैवाल का

प्रश्न –: फलों का अध्ययन क्या कहलाता है ?
उत्तर –: पोमोलॉजी

प्रश्न –: प्रयोगशाला में सर्वप्रथम डीएनए का संश्लेषण किसने किया था ?
उत्तर –: खुराना ने

प्रश्न –: मनुष्य में दिव्गुणित क्रोमोसोम की संख्या कितनी होती है ?
उत्तर –: 23

प्रश्न –: एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
उत्तर –: 46

प्रश्न –: मनुष्य में नर का गुणसूत्र सम्मिश्रण होता है ?
उत्तर –: XY

प्रश्न –नवजात शिशु के लिंग का निर्धारण किससे वंशागति हुए गुणसूत्र द्वारा किया जा सकता है ?
उत्तर –: पिता

प्रश्न –: गुणसूत्र में होते हैं ?
उत्तर –: डीएनए और प्रोटीन

प्रश्न –: मनुष्य ने कौन से क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होता है ?
उत्तर –: पुरुष का Y स्त्री का X

प्रश्न –: अशुद्ध रक्त किस में बहता है ?
उत्तर –: शिराओं में

प्रश्न –: मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?
उत्तर –: यकृत

प्रश्न –: मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?
उत्तर –: रिलैक्सिन
प्रश्न –: प्रकाश संश्लेषण के दौरान निकली ऑक्सीजन किससे उत्पन्न होती है ?
उत्तर –: जल से

प्रश्न –: क्लोरोफिल नामक पदार्थ कहां उपस्थित होता है ?
उत्तर –: पौधों की कोशिकाओं में

प्रश्न –: मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
उत्तर –: सेरीब्रम

प्रश्न –: पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होती है ?
उत्तर –: सूर्य के प्रकाश में

प्रश्न –: पौधे अपना भोजन कैसे प्राप्त करते हैं ?
उत्तर –: प्रकाश संश्लेषण से

प्रश्न –: अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?
उत्तर –: कूटपाद

प्रश्न –: गाजर क्या है ?
उत्तर –: जड़

प्रश्न –: आलू का खाने योग्य भाग कौन सा होता है ?
उत्तर –: तना 

प्रश्न –: प्याज में खाद्य भाग कौन सा है ?
उत्तर –: तना

प्रश्न –: सबसे लंबा जीवित वृक्ष कौन सा है ?
उत्तर –: शिकुआ

प्रश्न –: तारपीन का तेल कहां से प्राप्त किया जाता है ?
उत्तर –: चीड़ से

प्रश्न –: बांस को किसमें वर्गीकृत किया जाता है ?
उत्तर –: घास में

प्रश्न –जैव ईंधन किस के बीज से प्राप्त होता है ?
उत्तर –: जेट्रोफा

प्रश्न –: पादप रोगों का सबसे उत्तरदाई कारक कौन सा है ?
उत्तर –: फफूंदी

प्रश्न _हरितबाली रोग किस फसल से संबंधित है?
उत्तर –: बाजरा

प्रश्न –: टिक्का रोग किस फसल से संबंधित है ?
उत्तर –: मूंगफली

प्रश्न –: धान का प्रसिद्ध रोग खैरा रोग किसके कारण होता है ?
उत्तर –: जस्ता की कमी के कारण

प्रश्न –: नींबू का कैंकर रोग किससे होता है ?
उत्तर –: जीवाणु से

प्रश्न –: आलू में ब्लैक हार्ट का कारक कौन है ?
उत्तर –: ऑक्सीजन की कमी

प्रश्न –: करनाल बंट नामक बीमारी किस से संबंधित है ?
उत्तर –: गेहूं की

प्रश्न –: वंशागति के अध्ययन से संबंधित जीव विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं ?
उत्तर –: आनुवंशिकी

प्रश्न –अनुवांशिकी के जनक वैज्ञानिक कौन हैं ?
उत्तर –: ग्रेगर मेंडल

प्रश्न –: जीन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?
उत्तर –: जोहानसन

प्रश्न –: किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी कहा गया ?
उत्तर –: बेटसन

प्रश्न –:आनुवंशिकी उत्परिवर्तन किसमें होता है ?
उत्तर –: क्रोमोसोम

प्रश्न –: मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियां होती हैं ?
उत्तर –: 206

प्रश्न –: मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है ?
उत्तर –: स्टेपीज

प्रश्न मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी कौन सी है 
उत्तर –: फीमर

प्रश्न –: मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लंबी होती है ?
उत्तर –: जांघ

प्रश्न –: लार में कौन सा एंजाइम पाया जाता है ?
उत्तर –: टायलिन

प्रश्न –: पेट में भोजन को पचाने के लिए किस की खास आवश्यकता होती है ?
उत्तर –: एंजाइम्स की

प्रश्न –: लार किसके पाचन में सहायक होती है ?
उत्तर –: स्टार्च

प्रश्न –: सोते समय रक्तदाब में क्या परिवर्तन होता है ?
उत्तर –: घटता है

प्रश्न –: रुधिर दबाव मापक यंत्र क्या है ?
उत्तर –: स्फिग्मोमैनोमीटर

प्रश्न –: स्वस्थ मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पंद कितनी बार होता है ?
उत्तर –: 72 बार

प्रश्न –: मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?
उत्तर –: 4

प्रश्न –: दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्तचाप में क्या परिवर्तन होता है ?
उत्तर –: बढ़ जाता है

प्रश्न –: मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौन करता है ?
उत्तर –: प्लीहा

प्रश्न –: रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है ?
उत्तर –: हीमोग्लोबिन

प्रश्न –हीमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है? 
उत्तर –: RBC का


प्रश्न –: मानव शरीर का रक्त बैंक किसे कहा जाता है ?
उत्तर –: प्लीहा को
प्रश्न –: लाल रक्त कणिकाएं किस नाम से जानी जाती हैं ?
उत्तर –: इरिथ्रोसाइट

प्रश्न –: मनुष्य की लाल रक्त कणिकाओं का जीवनकाल कितना होता है ?
उत्तर –: 120 दिन

प्रश्न –: मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहां होता है ?
उत्तर –: अस्थि मज्जा में

प्रश्न_सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य क्या होता है 
उत्तर –: रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना

प्रश्न –: रक्त समूह की खोज किसने की थी ?
उत्तर –: लैंडस्टीनर

प्रश्न –: मानव मस्तिष्क में बुद्धि का केंद्र क्या होता है ?
उत्तर –: सेरेब्रम

प्रश्न –: मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा होता है ?
उत्तर –: प्रमस्तिष्क

प्रश्न –: मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौन सी है ?
उत्तर –: तंत्रिका कोशिका

प्रश्न –: मूत्र का पीला रंग किस की मौजूदगी के कारण होता है ?
उत्तर –: यूरोक्रोम

प्रश्न –: मानव शरीर की किस ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहा जाता है ?
उत्तर –: पीयूष ग्रंथि

प्रश्न –: मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है ?
उत्तर –: पिट्यूटरी

प्रश्न –: भोजन में प्रोटीन की कमी से कौन सा रोग होता है ?
उत्तर –: क्वाशियोरकर

प्रश्न –कुत्ते के काटने से कौन सा रोग फैलता है ?
उत्तर –: रेबीज

प्रश्न_सेब में कौन सा तत्व अधिक पाया जाता है 
उत्तर –: लोहा

प्रश्न –: ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?
उत्तर –: ग्लूकोज

प्रश्न –: पेप्सिन नामक एंजाइम शरीर की किस क्रिया में सहायता करता है ?
उत्तर –: पाचन में

प्रश्न –: मानव शरीर का कौन सा अंग रक्त शुद्धिकरण के लिए उत्तरदाई है ?
उत्तर –: वृक्क

प्रश्न –: शरीर के अंगों से हृदय तक अशुद्ध रक्त लाने वाली वाहिनियां क्या कहलाती हैं ?
उत्तर –: शिराएं

प्रश्न –: हृदय से शरीर के अंगों तक शुद्ध रक्त ले जाने वाली वाहिनियां क्या कहलाती हैं ?
उत्तर –: धमनियां

प्रश्न –: एक सामान्य युवा मनुष्य में रक्तचाप कितना होता है ?
उत्तर –: 80/120 mm पारा

प्रश्न –: मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली को क्या कहते हैं ?
उत्तर –: ड्यूरामीटर

प्रश्न –: मानव शरीर में रक्त चाप किस से नियंत्रित होता है ?
उत्तर –: अधिवृक्क ग्रंथि से

प्रश्न –: थायराइड ग्रंथि का स्थान कहां है ?
उत्तर –: गला में

प्रश्न –: मनुष्य के शरीर की सर्वाधिक शक्तिशाली पेशी कौन सी है ?
उत्तर –: जबड़ा

प्रश्न –: नेत्रदान में आंख का कौन सा भाग प्रयुक्त किया जाता है ?
उत्तर –: कार्निया

प्रश्न –: आंख के किस भाग पर वस्तु का प्रतिबिंब बनता है ?
उत्तर –: रेटीना

प्रश्न –: मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है ?
उत्तर –: 36.9 डिग्री सेल्सियस या 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट

प्रश्न –: मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है ?
उत्तर –: लगभग 1350 ग्राम

प्रश्न –: शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य क्या है ?
उत्तर –: ऑक्सीजन का परिवहन

प्रश्न –: कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील है ?
उत्तर –: विटामिन बी

प्रश्न –: एक सामान्य मनुष्य में कितना रक्त होता है ?
उत्तर –: 4 से 5 लीटर

प्रश्न –: मनुष्य में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र क्या है ?
उत्तर –: सेरीब्रम

प्रश्न –: रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को कौन नियंत्रित रखता है ?
उत्तर –: इंसुलिन के कारण

प्रश्न_उच्च रक्तचाप की अवस्था को क्या कहते हैं 
उत्तर –: हाइपरटेंशन

प्रश्न –: खसरा रोग का कारक है ?
उत्तर –: विषाणु

प्रश्न –: ब्लड कैंसर को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर –: ल्यूकेमिया

प्रश्न –: शरीर के किस अंग की खराबी से मधुमेह रोग का प्रकोप होता है ?
उत्तर –: पैंक्रियास

प्रश्न –: निमोनिया रोग मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
उत्तर –: फेफड़ा

प्रश्न –: शरीर के अंदर लौह की कमी से उत्पन्न होने वाला रोग कौन सा है ?
उत्तर –: रक्तहीनता

प्रश्न –: हमारे शरीर में लाल रुधिर कणिकाओं का निर्माण कहां होता है ?
उत्तर –: अस्थि मज्जा में

प्रश्न –: कुनैन किस रोग की दवा है ?
उत्तर –: मलेरिया की

प्रश्न –: कौन सा जीव प्लेग रोग फैलाता है ?
उत्तर –: चूहा

प्रश्न –: मनुष्य शरीर में प्लाज्मा में मुख्य अंश क्या होता है ?
उत्तर –: जल

प्रश्न –: शरीर के सारे ऊतकों को ऑक्सीजन कैसे प्राप्त होती है ?
उत्तर –: रक्त के माध्यम से

प्रश्न_शरीर में ऊतकों का निर्माण किससे होता है 
उत्तर –: प्रोटीन से

प्रश्न_ विटामिन शब्द किसने प्रतिपादित किया है 
उत्तर –: फंक

प्रश्न –: विटामिन ए की कमी से कौन सा रोग होता है ?
उत्तर –: रतौंधी

प्रश्न –: विटामिन सी का रासायनिक नाम है ?
उत्तर –: एस्कॉर्बिक अम्ल

प्रश्न –: पित्त का स्राव किस ग्रंथि से होता है ?
उत्तर –: यकृत

प्रश्न –: कौन सा अंग केवल जंतु कोशिका में पाया जाता है पादप कोशिकाओं में नहीं ?
उत्तर –: कोशिका झिल्ली

प्रश्न –: कौन सा अंग केवल पादप कोशिका में पाया जाता है जंतु कोशिका में नहीं ?
उत्तर –: कोशिका भित्ति

प्रश्न –: कोशिका भित्ति में मुख्य पदार्थ क्या पाया जाता है ?
उत्तर –: सेलूलोज़

प्रश्न_कोशिका की रचना का मुख्य आधार क्या है 
उत्तर –: जीवद्रव्य

प्रश्न –: प्रोटोप्लाज्मा में पाए जाने वाला मुख्य पदार्थ क्या है ?
उत्तर –: प्रोटीन

प्रश्न –सूक्ष्म जीवों के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
उत्तर –: जीवाणु विज्ञान

प्रश्न –: विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर –: टोकोफेरॉल

प्रश्न –: हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौन सा खनिज आवश्यक है ?
उत्तर –: पोटैशियम

प्रश्न –: टाइफाइड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है ?
उत्तर –: आंत

प्रश्न –: मलेरिया मादा एनाफिलीज से फैलता है इसकी खोज सबसे पहले किसने की थी ?
उत्तर –: रोनाल्ड रास

प्रश्न_ मनुष्य में सबसे लंबी कोशिका कौन सी है?
उत्तर –: तंत्रिका कोशिका

प्रश्न –: राइबोसोम किस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ?
उत्तर –: प्रोटीन संश्लेषण

प्रश्न –: पौधों द्वारा वायुमंडल में जल छोड़ने की क्रिया क्या कहलाती है ?
उत्तर –: वाष्पोत्सर्जन

प्रश्न –: गाय के दूध का रंग किस की मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है ?
उत्तर –: कैरोटीन

प्रश्न –: घात करो और छिप जाओ नाम से विख्यात विषाणु है ?
उत्तर –: R.S.V. विषाणु

प्रश्न –: दूध में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है ?
उत्तर –: केसिन

प्रश्न –: रुधिर में श्वेत रक्त कणिकाओं की अत्यधिक मात्रा में उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाषा में कहते हैं ?
उत्तर –: ल्यूकेमिया

प्रश्न –: स्कर्वी रोग किसकी कमी से होता है ?
उत्तर –: विटामिन सी

प्रश्न –: कैल्शियम और फास्फोरस शरीर के किस अंग के लिए लाभकारी हैं ?
उत्तर –: हड्डियों के लिए

प्रश्न –: पौधे हरे क्यों दिखाई देते हैं ?
उत्तर –: क्लोरोफिल की उपस्थिति के कारण

प्रश्न –: कौन सा विटामिन बच्चों को रिकेट्स रोग से बचाता है ?
उत्तर –: विटामिन डी

प्रश्न –: हमारे शरीर में प्रोटीन का पाचन किस अंग में होता है ?
उत्तर –: बड़ी आंत में

प्रश्न –: अमीबा किस किस्म का जीव है ?
उत्तर –: एक कोशिका वाला

प्रश्न –: पौधों का जनन भाग कौन सा है ?
उत्तर –: पुष्प

प्रश्न –: कौन से रक्त समूह का व्यक्ति सभी को रक्तदान कर सकता है ?
उत्तर –: O रक्तवर्ग वाला व्यक्ति

प्रश्न –: कौन से रक्त समूह का व्यक्ति सभी से रक्त ले सकता है ?
उत्तर –: AB रक्त वर्ग वाला व्यक्ति

प्रश्न –: फलों और सब्जियों में कौन सा विटामिन नहीं होता है ?
उत्तर –: विटामिन डी

प्रश्न –: कोशिका का शक्ति गृह ( पावर हाउस ) किसे कहा जाता है ?
उत्तर –: माइटोकांड्रिया को

प्रश्न –: सबसे बड़ा अंडा किसका होता है ?
उत्तर –: शुतुरमुर्ग का

प्रश्न –: मनुष्य में कितने गुणसूत्र होते हैं ?
उत्तर –: 46

प्रश्न –: सामान्यता किसके गुणसूत्र से बच्चे का लिंग निर्धारित होता है ?
उत्तर –: पिता के

प्रश्न_सर्वप्रथम जीव की उत्पत्ति कहां पर हुई थी ?
उत्तर –: जल में

प्रश्न –: पुष्पों का अध्ययन कहलाता है ?
उत्तर –: एन्थोलॉजी

प्रश्न –: फलों का अध्ययन कहलाता है ?
उत्तर –: पोमोलॉजी

प्रश्न –: जिन पोधें पर बीज बनतें हैं किन्तु पुष्प नहीं लगते क्या कहलाते हैं ?
उत्तर –: अनावृतबीजी

प्रश्न_चेचक के लिए टीके का विकास किया था?
उत्तर –: एडवर्ड जेनर ने

प्रश्न –: रेशम पालन कहलाता है ?
उत्तर –: सेरीकल्चर

प्रश्न –: मानव शरीर की किस ग्रन्थि को मास्टर ग्रन्थि कहा जाता है ?
उत्तर –: पीयूष

प्रश्न –: बच्चों में कैलोरी कुपोषण से कौन सा रोग होता है ?
उत्तर –: मेरास्मास

Mukesh Ambani

Let me tell you something in your own lingo the language of the nowadays. Every youngster is excited about 4G and now 5G but there is no gi in this world that is greater than  माताजी and पिताजी the word and are and will always remain your most dependable pillars of strength and support the students. Today is the be the acolytes out on you but standing in the wings are your parents and enders it's a very special day for them to they have waited eagerly to see you walk up to the stage and receive your graduation certificate it has been there lifelong dream don't ever forget.
Let me share with you a thought that has inspired me all my life. It is Vivekananda's thought. He says,  get up and start,  take up one idea, think on that one idea, dream of that idea. Live on that idea like the brain the body,  muscles and every part of your body be full of that idea and just leave every other idea alone. This is the way to success. Let's follow this it will guarantee success in your personal life.
मैं आपके साथ एक विचार साझा करता हूं जिसने मुझे जीवन भर प्रेरित किया है। यह विवेकानंद जी का विचार है। वह कहते हैं, उठो और शुरू करो, एक विचार लो, उस एक विचार पर सोचो, उस विचार का सपना देखो। आपके शरीर, मांसपेशियां और  शरीर का हर हिस्सा उस विचार से भरा हो और हर दूसरे विचार को अकेला छोड़ दें। यही सफलता का मार्ग है। आइए इसका पालन करें यह आपके व्यक्तिगत जीवन में सफलता की गारंटी देगा।


Sunday, 15 January 2023

रेज़ांग ला दर्रा में 1962 के भारत-चीन युद्ध


भारत और चीन की सेनाओं के बीच 7 सितंबर को वास्तविक नियंत्रण रेखा या एलएसी पर जिस रेज़ांग ला दर्रे के मोर्चे पर गोलीबारी होने की ख़बर आ रही है वो जगह भारतीय सेना के इतिहास का एक यादगार अध्याय रही है.
1962 के भारत-चीन युद्ध में मेजर शैतान सिंह की अगुआई में भारतीय सेना की 13 कुमाऊँ रेजिमेंट की टुकड़ी ने अपने मोर्चे को बचाने के लिए आख़िरी दम तक संघर्ष तक किया था. मेजर शैतान सिंह को मरणोपरांत सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र दिया गया.

रेज़ांग ला दर्रा एक बार फिर सुर्खियों में है. एक बार फिर से पढ़िए मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में 58 साल पहले उस लड़ाई की कहानी जिसमें 113 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे.
बात फ़रवरी 1963 की है. चीन से लड़ाई ख़त्म होने के तीन महीने बाद एक लद्दाखी गड़ेरिया भटकता हुआ चुशूल से रेज़ांग ला जा पहुंचा. एकदम से उसकी निगाह तबाह हुए बंकरों और इस्तेमाल की गई गोलियों के खोलों पर पड़ी. वो और पास गया तो उसने देखा कि वहाँ चारों तरफ़ लाशें ही लाशें पड़ी थीं.... वर्दी वाले सैनिकों की लाशें.

जानीमानी सैनिक इतिहासकार और भारतीय सेना के परमवीर चक्र विजेताओं पर मशहूर किताब 'द ब्रेव' लिखने वाली रचना बिष्ट रावत बताती हैं, 'वो गड़ेरिया भागता हुआ नीचे आया और उसने भारतीय सेना की एक चौकी पर इसकी सूचना दी. जब सैनिक वहाँ पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हर मृत भारतीय सैनिक के शरीर पर गोलियों के कई-कई ज़ख्म थे. कई अभी भी अपनी राइफ़लें थामे हुए थे. नर्सिंग असिस्टेंट के हाथ में सिरिंज और पट्टी का गोला था."

लोगों को इनके बारे में पता ही नहीं था कि इन 113 लोगों के साथ हुआ क्या था. लोगों को यहाँ तक अंदेशा था कि वो युद्धबंदी बन गए हैं. तब तक इनके नाम के आगे एक तरह का बट्टा लग गया था. उनको कायर क़रार कर दिया गया था. उनके बारे में मशहूर हो गया था कि वो डर कर लड़ाई से भाग गए थे."

वो कहती हैं, "दो तीन लोग जो बच कर आए उनका लोगों ने हुक्का-पानी बंद कर दिया था. यहाँ तक कि उनके बच्चों को स्कूलों से निकाल दिया गया. एक एनजीओ को बहुत बड़ा अभियान चलाना पड़ा कि वास्तव में ये लोग हीरो थे, कायर नहीं थे."
यह पानी की बोतल, नाइक गुलाब सिंह (वीर चक्र मरणोपरांत, 13 कुमाऊं रेजिमेंट) की है। इसपर पड़े गोलियों के निशान शत्रु की फायरिंग का घनत्व बता रहे हैं जो युद्ध की भीषणता को समझाने में पर्याप्त हैं। नवंबर 1962 में लद्दाख में रेज़ांगला की लड़ाई में चीनी मशीन गन की स्थिति पर गुलाब सिंह ने सीधे हमला किया। इस लड़ाई में उस दिन अमर होने वाले 114 भारतीय सैनिकों में से एक नाइक गुलाब सिंह भी थे जो हरियाणा रेवाड़ी के मनेठी गाँव में पैदा हुए थे। इस टुकड़ी के 120 वीरों की वजह से ही आज लद्दाख भारत का हिस्सा बना हुआ है। 

मेजर-जनरल इयान कार्डोज़ो अपनी पुस्तक "परम वीर, अवर हीरोज इन बैटल" में लिखते हैं: 
जब रेज़ांग ला को बाद में बर्फ हटने के बाद फिर से देखा गया तो खाइयों में मृत जवान पाए गए जिनकी उँगलियाँ अभी भी अपने हथियारों के ट्रिगर पर थी ... इस कंपनी का हर एक आदमी कई गोलियों या छर्रों के घावों के साथ अपनी ट्रेंच में मृत पाया गया। मोर्टार मैन के हाथ में अभी भी बम था। मेडिकल अर्दली के हाथों में एक सिरिंज और पट्टी थी जब चीनी गोली ने उसे मारा ...। सात मोर्टार को छोड़कर सभी को एक्टिव किया जा चुका था और बाकी सभी मोर्टार पिन निकाल दागे जाने के लिए तैयार थे। यह संसार का सबसे भीषण लास्ट स्टैंड वारफेयर था जहाँ 120 वीरों ने वीरता से लड़ते हुए 1300 चीनी सैनिकों को मार डाला था और लद्दाख को चीन द्वारा कब्जाने के मसूबों पर पानी फेर दिया। 

कभी नहीं देखी थी बर्फ़
1962 में 13 कुमाऊँ को चुशूल हवाईपट्टी की रक्षा के लिए भेजा गया था. उसके अधिकतर जवान हरियाणा से थे जिन्होंने अपनी ज़िंदगी में कभी बर्फ़ गिरते देखी ही नहीं थी. उन्हें दो दिन के नोटिस पर जम्मू कश्मीर के बारामूला से वहाँ लाया गया था. उन्हें ऊँचाई और सर्दी में ढ़लने का मौका ही नहीं मिल पाया था. उनके पास शून्य से कई डिग्री कम तापमान की सर्दी के लिए न तो ढ़ंग के कपड़े थे और न जूते. उन्हें पहनने के लिए जर्सियाँ, सूती पतलूनें और हल्के कोट दिए गए थे.

मेजर शैतान सिंह ने अपने जवानों को पहाड़ी के सामने की ढलान पर तैनात कर दिया था. 18 नवंबर, 1962 को रविवार का दिन था. ठंड रोज़ की बनिस्बत कुछ ज़्यादा पड़ रही थी और रेज़ांग ला में बर्फ़ भी गिर रही थी.

स्वतंत्रता की कीमत चुकानी होती है, यह मुफ़्त में नहीं मिलती ... 
#जयहिन्द 
#जयहिंदकीसेना

Winners

विज्ञान कहता है कि एक वयस्क स्वस्थ पुरुष एक बार संभोग के बाद जो वीर्य स्खलित करता है, उसमें 400 मिलियन शुक्राणु होते हैं...... ये 40 करोड़ श...