तबादले के बाद डीएम ने बैग उठाया और चले गए ट्रेन से
तबादले के बाद डीएम ने बैग उठाया और चले गए ट्रेन से
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ: बिहार के नालंदा जिले के 37वें जिलाधिकारी (डीएम) रहे योगेंद्र सिंह रविवार को बिना तामझाम अलविदा कह चले गए। उन्हें समस्तीपुर की कमान दी गई है। डीएम ने फेयरवेल पार्टी को भी शालीनता से मना कर दिया। हाथ में ट्राली बैग व बाडीगार्ड को नए डीएम के साथ रहने की नसीहत देकर स्टेशन रवाना हो गए।
आम जन की तरह लाइन में लगकर ट्रेन का टिकट लिया और श्रमजीवी एक्सप्रेस में बैठकर पटना निकल गए।
सराहनीय
• नहीं ली विदाई, आम जन की तरह लाइन में लगकर लिया रेल टिकट
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के हरिपुर के हैं निवासी
आज पता चला, कुछ अफसर ऐसे भी होते हैं... इनकी सादगी को सैल्यूट है और मैं दावे से कह सकता हूँ कि ऐसा अफसर आम जनता के लिए किसी मसीहा से कम नहीं होता
Comments
Post a Comment