अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की पहली मुलाकात.

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की पहली मुलाकात.
साल 1969 में आई फ़िल्म 'साजन' में 'शत्रुघन सिन्हा' ने एक ठीक ठाक भूमिका निभाई थी... और साल1969 में ही 'अमिताभ' ने भी उनकी पहली फ़िल्म 'सात हिंदुस्तानी' से शुरुआत की थी.. उन दिनों कॉमेडियन 'महमूद' के घर पर सभी एक्टरों का गेट टूगेदर रखा जाता था और फिल्मों में काम करने वाले तकरीबन तकरीबन सभी कलाकार उन्ही के घर पर उठते बैठते थे तथा एक दूसरे से वार्तालाप करते थे। आते तो मेहमूद के घर पर अमिताभ और शत्रु भी थे लेकिन कितने दिनों उन दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी.. एक दिन स्पेशल मेहमूद ने अमिताभ बच्चन को शत्रुघन सिन्हा से मिलवाया.. आप इसे स्पेशल तो नहीँ कह सकते हा ऐसा कह सकते है के अमिताभ पहले आये और जब शत्रु मेहमूद के घर दाखिल हुए तो महमूद ने उनसे अमिताभ को इंट्रोड्यूस करवाया और उसी दौरान एक दिन 'अमिताभ' और 'शत्रु' की एक दूसरे से पहली मुलाकात हुई.. और एक दूसरे से बातें करते हुए कब वो दोनों दोस्त बन गए ये उन्हें खुद भी पता नहीं चला..
       दोस्ती बढ़ती गई और मेहमूद के घर के बाहर भी वो एक दूसरे से मिलने लगे.. एक बार एक शो में अमिताभ बच्चन ने शत्रुघन सिन्हा के बारे में कहा था के उस दौरान शत्रु के पास एक पुरानी कार होती थी.. जो के चलते वख्त हमेशा खराब हो जाती थी.. लेकिन शत्रु नवाबों की तरह कभी कार से नीचे नहीं उतरते थे..दरअसल एक बार का किस्सा सुनते हुए उन्होंने कहा था के मैं और कुछ दोस्त शत्रु की उस पुरानी खटारा में फ़िल्म देखने जा रहे थे और वो रास्ते मे बन्द पड़ गई ...लेकिन शत्रु, राजा की तरह गाड़ी में ही बैठे रहे और मैं और बाकी दोस्तो ने धक्का लगाकर गाड़ी सिनेमा हाल तक पहुंचाई और जब हम लोग थिएटर में दाखिल हुए..तब तक फ़िल्म का इंटरवल भी हो चुका था.. इस फोटो में शत्रुघ्न सिन्हा, अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना नजर आ रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मुंशी प्रेमचंद जयंती पर विशेष

CBSE CLASS 10 PHYSICS PRACTICAL, CHAPTER -12 ELECTRICITY

Determination of Focal Length of Concave Mirror and Convex Lens