दो बाते
दो बातें
1- नोकिया ने एंड्रॉयड स्वीकार नही किया
2- याहू ने गूगल को खरीदने से इंकार कर दिया था
आपने क्या शिक्षा लि ?
• रिस्क लीजिये
• बदलाव को स्वीकार कीजिये
• यदि आपने वक्त के साथ खुद को नही बदला तो आपना नाश तय है
और दो वार्ताए
1- फेसबुक ने व्हाट्सएप और इन्स्टाग्राम को खरीद लिया
आपने क्या शिक्षा लिया ?
• प्रतियोगियों को अपना सहयोगी बनाकर ज्यादा शक्तिशाली बने
• ऊंचाई पर पहुंचकर प्रतिस्पर्धा मत करे
• हमेशा नया सीखते रहे और नयापन अपनाते रहे
फिर से दो और वार्ताए
आपने क्या सिखा ?
• उम्र मात्र एक गणितीय संख्या है
• मात्र वही सफल होता है जो सतत प्रयत्न करता रहता है
और अंत में :-
आपने क्या सिखा ?
• किसी भी व्यक्ति को कमजोर या छोटा मत समझो
• सफल होकर खुद को साबित करना ये सबसे श्रेष्ठ बदला है
• सतत मेहनत करो
• असफलता से मत घबराइए
• सोच बदलिए, साहस करिये, आपकी दशा खुद ब खुद बदल जायेगी।
Comments
Post a Comment