Posts

Showing posts from November, 2024

सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो

Image
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं तुम अपने आपको ख़ुद ही बदल सको तो चलो यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता मुझे गिराके अगर तुम सँभल सको तो चलो कहीं नहीं कोई सूरज धुआँ-धुआँ है फ़ज़ा ख़ुद अपने आपसे बाहर निकल सको तो चलो यही है ज़िंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो  ©Nida Fazli ❤️