Posts

Showing posts from October, 2024

Radius is perpendicular to the tangent of the circle

Proof: Let’s consider a circle with center and a tangent that touches the circle at point . We need to prove that the radius is perpendicular to the tangent at the point . 1. Definition of a Tangent: A tangent to a circle is a straight line that touches the circle at exactly one point. By definition, the tangent does not cross the circle at that point. 2. Assume Two Points on the Circle: Suppose there’s a point on the tangent line other than . Since is the only point of contact between the circle and the tangent, point must lie outside the circle. 3. Compare Distances from the Center: The distance from the center to any point on the circle is the radius. Therefore, the distance is the radius of the circle. The distance from the center to any other point on the tangent is greater than , because the line from to passes outside the circle. 4. Conclusion About Perpendicularity: The point is the only point where the distance from to the tangent line is minimized (equal to the...

लेन देन

Image
जो भी देंगे लौट के जरूर मिलेगा... कुदरत का अपना नियम है...       एक दौर था.. जब जावेद अख़्तर के दिन मुश्किल में गुज़र रहे थे। ऐसे में उन्होंने साहिर से मदद लेने का फैसला किया। फोन किया और वक्त लेकर उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे। उस दिन साहिर ने जावेद के चेहरे पर उदासी देखी और कहा, “आओ नौजवान, क्या हाल है, उदास हो?”  जावेद ने बताया कि दिन मुश्किल चल रहे हैं, पैसे खत्म होने वाले हैं।  उन्होंने साहिर से कहा कि अगर वो उन्हें कहीं काम दिला दें तो बहुत एहसान होगा। जावेद अख़्तर बताते हैं कि साहिर साहब की एक अजीब आदत थी, वो जब परेशान होते थे तो पैंट की पिछली जेब से छोटी सी कंघी निकलकर बालों पर फिराने लगते थे। जब मन में कुछ उलझा होता था तो बाल सुलझाने लगते थे। उस वक्त भी उन्होंने वही किया। कुछ देर तक सोचते रहे फिर अपने उसी जाने-पहचाने अंदाज़ में बोले, “ज़रूर नौजवान, फ़कीर देखेगा क्या कर सकता है” फिर पास रखी मेज़ की तरफ इशारा करके कहा, “हमने भी बुरे दिन देखें हैं नौजवान, फिलहाल ये ले लो, देखते हैं क्या हो सकता है”, जावेद अख्तर ने देखा तो मेज़ पर दो सौ रुपए रखे हुए...